क्या होगा अगर Phone Pe डेटा लीक हो जाए

हेलो दोस्तों आज का यह आर्टिकल बहुत ही खास होने वाला है इसमें आपको बताया जायेगा की Kya hoga agar Phone pe ka data LEAK ho jaye इस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलने वाली है इसके साथ ही इस लेख में आप पता चलेगा की किस प्रकार से आप अपने Phone pe के डाटा को सुरक्षित रख सकते है।  जिससे आप का किसी भी प्रकार से नुकसान ना हो सकते है

आज से समय जितनी ज्यादा टेक्नॉलेज का बढ़ावा हो रहा है उतना है नुकसान भी देखने को मिल रहा है क्योकि किसी भी नई सेक्युरिटी आने से पहले ही हैकर उस सेक्युरिटी को तोड़ने में लग जाते है जिससे काफी ज्यादा लोगो का नुकसान देखने को मिलता है।

यदि आप भी अपने डाटा की सुरक्षा चाहते है तो इसके लिए आप को इस लेख को शुरू के लास्ट तक पढ़ना होगा जिससे आपको किसी भी प्रकार का कोई नुकसान ना हो सके। चलते है बिना किसी देरी किये अपने टॉपिक की और जानते है की Kya hoga agar Phone pe ka data LEAK ho jaye इसके बारे में जानने से पहले जानते है की data kya hota hai 

More Read :- मोबाइल जल्दी खराब होने के कारण, जाने वो कौनसा कारण है

 Data kya hota hai 

डाटा के बारे तो आपने सुना ही होगा की डाटा क्या है डाटा basically 2 प्रकार का होता है एक जिससे मोबाइल इंटरनेट चलता है और दूसरा इनफार्मेशन डाटा इस लेख में हम इंटरनेट डाटा की बात नहीं कर रहे है हम इन्फॉर्मेशनल डाटा की बात कर रहे है। 

ये वो डाटा होता है जिसमे आप की पहचान छिपी होती है , जिसमे आपके के द्वारा की गई गतिविधिया का बयोरा होता है यह किसी भी प्रकार का हो सकता है आज आज के समय भी इनफार्मेशन ऑनलाइन होती है जिसे जहां भी चाहे प्राप्त कर सकते है।

Data Chori Kyo Hota Hai

कभी आपने सोचा है की डाटा चोरी क्यों होता है इसके पीछे क्या कारण होता है यदि डाटा चोरी होने के पीछे कारण की बात करे तो बहुत करण होता है लेकिन मैन करण होता है आप से पैसे प्राप्त करना। जो लोग ऑनलाइन हैकिंग करते है उनके पीछे का करण लोगो से पैसे लूटना होता है वो लोग ऐसी काम पर रहते है.

इसके लिए वो काफी ज्यादा सुरक्षित सर्वर को भी हैक कर लेते है और डाटा चुरा लेते है लोगो के डाटा चुराने के लिए ये नए नए हथकंडे अपनाते रहते है। जैसे किसी massage , call ,या फिर ऑनलाइन तरीके अपनाकर आपके डाटा का चुराने की कोशिश करते है।

 data chori kaise hota Hai

इस बारे में हमने Data Chori Kyo Hota Hai इस टॉपिक में चर्चा की है लेकिन आप को अधिक जानकारी देने के लिए और बता दे की  हमारे मोबाइल में काफी एप्लीकेशन है जिसकी मदद से हैकर बड़े आराम से आप के डाटा चुरा लेते है क्योकि किसी भी application को downloads करने पर वह एप्लीकेशन कुछ डिटेल्स भरने के लिए बोलता है

जब आप अपनी डिटेल्स उन एप्लीकेशन पर डालते है तो वो आप का डाटा उस एप्लीकेशन के माध्यम उन लोगो तक पहुंच जाता है। और भी कई तरीके है आज से समय जितने डाटा सुरक्षा करने के तरीके नहीं है उससे भी ज्यादा डाटा चोरी करने वाले के पास तरीके होते है। इसलिए आपने डाटा की सुरक्षा करना बहुत ही आवश्यक है।

क्या होगा अगर फ़ोन पे का डाटा चोरी हो जाये। Kya hoga agar Phone pe ka data LEAK ho jaye

काफी लोगो के मन से सवाल आता है की यदि फ़ोन पे का डाटा चोरी हो जाये तो क्या होगा इसके बारे में आप की काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है यदि आप के फ़ोन पे  डाटा चोरी हो जाता है इससे इस डाटा के माध्यम से आप का बैंक बैलेंस साफ हो सकता है।

काफी लोगो की शिकायत होती है भाई हमारे बैंक बैलेंस से अचानक 10,000 को बोलता है भाई मेरे इतने कट गए। इस condition में आप अपने खाते फ़ोन पे, या गूगल पे या फिर अमेज़ॉन पे को सुरक्षित रखना चाहते है तो कुछ तरीके है जिसके माध्यम से आप बड़े आसानी से अपने फ़ोन पे की सुरक्षा कर सकते है। आइये जानते है उन तरीको के बारे में जिससे मोबाइल में अपने डाटा को सुरक्षित रख सके।

मोबाइल फ़ोन पे डाटा चोरी होने से कैसे बचने के तरीके

यदि आप भी अपने फ़ोन पे डाटा को चोरी होने से बचाना चाहते है तो इसके लिए आप इन तरीको को फॉलो कर सकते है जिससे आपको किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो सके।

  1. किसी भी दूसरे व्यक्ति को अपना UPI पिन ना बताये
  2. मोबाइल में किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से पहले उस एप्लीकेशन के बारे में जान ले।
  3. मोबाइल एप्लीकेशन में permission को allow करते समय उन को ही allow करे जिसको आप की जरूरत हो
  4. upI I’D को सावधानी पूर्ण इस्तेमाल करे
  5. किसी भी Unkonw person को OTP ना दे। बहुत लोग बैंक कस्टमर केयर बनकर OTP लेने की कोशिश करते है इसलिए किसी को OTP ना दे।
  6. किसी Unknown numbers से Massage का Reply ना दे।
  7. किसी भी वेबसाइट पर पेमेंट करने से पहले उस वेबसाइट के बारे में ठीक से जानकारी प्राप्त कर ले तब ही उस पर पेमेंट करे।
  8. यदि आप इन तरीको को फॉलो करते है तो काफी हद तक आपने डाटा की सुरक्षा कर सकते है।

कैसे पता चलेगा कि आपका फोन हैक हो गया है?

जब भी फ़ोन हैक होता है तो किसी को कुछ पता नहीं चलता है लेकिन कुछ टिप्स है जिसकी मदद से पता लगा सकते है की हमारे फ़ोन पर हैक अटेक हुआ है।  यदि आप का फ़ोन काफी ठीक तरीके से चल रहा है और अचानक slow हो जाता है ऐसे पूर्ण रूप से  हैक अटेक नहीं कह सकते है

लेकिन कुछ हिंट मिलता है दूसरा मोबाइल बैटरी अचानक काफी काम चलना इसके कुछ हिंट देखने को मिलता है जिससे आप कुछ हद तक पता लगा सकते है की हमारा मोबाइल हैक हुआ है या नहीं।

आज आपने क्या सीखा

इस लेख में हमने जाना की Kya hoga agar Phone pe ka data LEAK ho jaye और इसके साथ ही जाना की डाटा कैसे चोरी होता है और फ़ोन पे डाटा चोरी होने से कैसे बचा जा सकते है। यदि आप को जानकारी पसंद आई है तो दोस्तों को जरूर शेयर करे ताकि उनको भी ऐसी प्रकार की जानकारी प्राप्त हो सके

FAQ- Kya hoga agar Phone pe ka data LEAK ho jaye

 क्या मेरा मोबाइल डाटा चोरी हो सकता है?

जी हाँ आप का डाटा चोरी हो सकता है यदि आप अपने मोबाइल नंबर का उसे काफी जगह रजिस्टर करने के लिए USE करते है तो और अधिक ऐसे एप्लीकेशन डाउनलोड करते है जिसमे डाटा चुराने का खतरा होता है।

मोबाइल चोरी करने से क्या होता है?

यदि आप का UPI पिन किसी ने देख लिया है और उस के द्वारा मोबाइल चोरी कर लिया जाता है तो आप का बैंक बैलेंस साफ कर सकते है।

Leave a Comment