मोबाइल खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए (2024)

क्या आप एक मोबाइल खरीदने जा रहे हैं और आपको पता नहीं है कि mobile kharidte samay kin bato ka dhyan rakhna chahiye साथ ही आपको मोबाइल लेने के बाद किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े उसके लिए हम आज आपके लिए ऐसे 8 तरीके लेकर आए हैं जिसे आप पता लगाकर बहुत ही आसानी होगी।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भारत में स्मार्टफोन काफी अधिक मात्रा में लोग खरीदना पसंद करते हैं और यदि वह बिना किसी समझदारी के कारण अपने मोबाइल को खरीद लेते हैं और बाद में पता चलता है कि है मोबाइल सही तरीके से चल नहीं रहा है या फिर अपडेट नहीं है ।

यदि आप इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आप मोबाइल खरीदते हैं तो आप बहुत ही अच्छा मोबाइल खरीद पाएंगे बिना देरी किए हुए आइए चलते हैं कि अपने टॉपर की ओर
मोबाइल खरीदते समय बहुत सी ऐसी बातें हैं जिनको ध्यान में रखना बहुत जरूरी है उन्हीं बातों में से हम आज इस लेख में जानेगे की मोबाइल खरीदते समय क्या ध्यान देना चाहिए? 8 ऐसी बातों पर अमल करेंगे इसी मदद से आप फोन अच्छे से खरीद पाए 

और पढ़े: –  मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये, (2023) 5+बेहतरीन तरीके

Mobile Kharidte Samay Kin Bato Ka Dhyan Rakhna Chahiye 

1 Android Version

जब आप एक नया मोबाइल खरीदने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको Android Version को ध्यान में रखकर खरीदना बहुत आवश्यक है यदि आप लेटेस्ट वर्जन में मोबाइल खरीदते हैं जैसे 5G अभी के समय आने वाले समय में काफी ज्यादा चलने वाला है इसकी सिस्टम भी काफी अपडेट मिलते हैं

यदि आप इस प्रकार के मोबाइल खरीदते हैं तो आपको मोबाइल लेने पर काफी फायदा देखने को मिल सकता है इसके अलावा यदि आप ऐसे मोबाइल को choose करते हैं जिसमें एंडॉयड वर्जन काफी कम है अर्थात लेटेस्ट नहीं है तो उसकी स्पीड पर काफी प्रभाव पड़ सकता है इसलिए जब भी मोबाइल ने अपने Android Version को ध्यान में रखते हुए मोबाइल खरीदें

2. Brand’s

जब भी आप मोबाइल खरीदने जाए समय ब्रांड का choose करना बहुत ही अहम बात होती है यदि आप ब्रांड का अच्छा मोबाइल खरीदते हैं तो आपको सिस्टम अपडेट और यूजर सपोर्ट काफी अच्छा देखने को मिलता है इसके साथ ही जब आप किसी भी ब्रांड के मोबाइल को खरीदते हैं और उसकी ब्रांड काफी अच्छी होती है तो वह मोबाइल काफी विश्वास नहीं होता है

उसका आप चुनाव कर सकते हैं जैसे एप्पल सैमसंग , आदि एक ब्रांड है यदि आप सभी कंपनियों का मोबाइल खरीदते हैं तो काफी टेस्टेबल है काफी लोग इन ब्रांडों के साथ जाते हैं जिसमें सिस्टम अपडेट और कस्टमर सपोर्ट काफी अच्छा देखने को मिलता है

3. RAM

किसी भी मोबाइल की हैंगिंग प्रोबलम उसके RAm और प्रोसेसर पर डिपेंड करती है जब आप किसी मोबाइल की रैम कम होती है तो वह मोबाइल बहुत ही कम समय में हैंग करने लगता है और परेशानी देने लगता है यदि हम RAM की बात करें तो मोबाइल में कम से कम 4GB RAM का होना अनिवार्य है ताकि आपको हैंगिंग प्रॉब्लम की समस्या कम हो।

इसके अलावा इसके ऊपर की RAM खरीद कर अपने मोबाइल को एक हैंगिंग प्रॉब्लम से बचा सकते हैं जब भी आप मोबाइल का चुनाव करें तो उस समय आप RAM को जरूर चेक कर ले कि रैम कितनी GB की है उसके बाद ही मोबाइल खरीदे

4. Processor

mobile kharidte samay kya dekhe जब भी आप किसी मोबाइल को खरीदते हैं तो उसमें सबसे पहले प्रोसेसर को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है क्योंकि मोबाइल की स्पीड प्रोसेसर और रैम पर ही डिपेंड करती है जब आप का प्रोसेस सही नहीं है तो आपका मोबाइल किस प्रकार से वर्किंग करेगा यह तो आपने सोच लिया होगा

इसलिए जब भी आप मोबाइल खरीदने जाए तो प्रोसेसर को ध्यान में जरूर रखें। जब आप किसी ब्रांडेड कंपनी का मोबाइल खरीदते हैं तो उसमें काफी अच्छा प्रोसेसर देखने को मिलता है इसलिए processor को ध्यान में रखकर मोबाइल खरीदे

mobile kharidte samay kin bato ka dhyan rakhna chahiye 

5. Stores (ROM)

यदि आपके मोबाइल में स्टोरेज काफी अच्छा होता है तो आप किसी भी गाने मूवी और कई प्रकार के फाइल्स आप अपने मोबाइल में स्टोरेज रख सकते हैं इसके साथ ही जब आप मोबाइल का चुनाव करें उस टाइम में आपके मोबाइल में कम से कम 64GB रोम का होना बहुत जरूरी है ।

ताकि जब आप किसी फाइल मूवी को डाउनलोड करें तो आपके मोबाइल में space रह सके यदि आपके मोबाइल में स्पेस नहीं रहेगा तो शायद आपको मोबाइल हैंग होने लगेगा और आपको हैंगिंग की प्रॉब्लम देखनी पड़ेगी।

इसके अलावा आप मोबाइल में गेम डाउनलोड करते हैं तो उसमें भी काफी स्पेस की आवश्यकता होती है इसलिए मोबाइल में स्टोरेज का होना काफी आवश्यक है जब भी आप मोबाइल ले काफी अच्छा स्पेस वाला मोबाइल लेना चाहिए।

6. Camera & display

बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो सेल्फी खींचने में काफी शौक रखते हैं यदि आप भी उन लोगों में से एक है तो आपको ऐसे मोबाइल का चुनाव करना चाहिए जिसमें काफी अच्छी क्वालिटी की डिस्प्ले और काफी अच्छा कैमरा देखने को मिल है यदि हम कैमरे की बात करें तो कम से कम 48 मेगापिक्सल का कैमरा होना चाहिए और डिस्प्ले की बात करें तो इसमें कम से कम 6 इंच की डिस्प्ले होने चाहिए।

आपको काफी अच्छा HD क्वालिटी में इमेज मिल सके और इसके साथ ही जब आप मोबाइल में गेम खेलते हैं तो आपके मोबाइल में काफी अच्छे से दिखाई दे सके और आपको मोबाइल GAMES खेलने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसलिए जब भी आप मोबाइल का चुनाव करें तो डिस्प्ले और कैमरे को देखकर ध्यान में रखकर मोबाइल खरीदें

7. Battery

मोबाइल में यदि काफी अच्छी बैटरी बैकअप मिलता है तो मोबाइल को चलाने में भी काफी मजा आता है लेकिन यदि मोबाइल की बैटरी में काफी प्रॉब्लम आ जाती है तो उस समय आपका मोबाइल से इंटरेस्ट खत्म होने लग जाता है क्योंकि बार-बार मोबाइल को चार्ज करना बहुत ही परेशानी होती है.

जब भी आप मोबाइल खरीदने जाए तो कम से कम 5000 से 6000 के बीच mha की बैटरी खरीदना बहुत आवश्यक है क्योंकि है कम से कम 1 दिन आपके पास चल सके इसमें आप मोबाइल गेम वीडियो ऑडियो आदि चला सके इसलिए जब भी आप मोबाइल खरीदने जाए तो बैटरी को ध्यान में रखकर मोबाइल खरीदें

8. Fast charging

मोबाइल खरीदते समय charger का काफी ध्यान रखना होता है क्योंकि यदि हम मोबाइल चार्ज लगाते हैं और वह दिन भर में 50% बैटरी चार्ज करता तो आपको काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए जब भी आप मोबाइल खरीदे तो अपने charger की ओर ज्यादा ध्यान भी ध्यान दें इसमें कम से कम 20 वोल्ट का चारजर होना बहुत आवश्यक है इसे आपका मोबाइल जल्दी फास्ट चार्ज हो सके।

इसके साथ ही जब आप मोबाइल खरीद लेते हैं तो उसके बाद आपको सिक्योरिटी का भी काफी ध्यान रखना होता है इसमें फेस लॉक, पैटर्न लॉक, पिन लॉक ऐसे सिक्योरिटी लॉक है जिसको अप्लाई करके अपने मोबाइल की काफी security रख सकते हैं

आज आपने क्या सीखा

इस लेख हमने जाना है कि mobile kharidte samay kin bato ka dhyan rakhna chahiye यदि आप किसी मोबाइल को खरीदते हैं और इन सभी बातों को ध्यान में रखकर मोबाइल खरीदते हैं तो 101% गारंटी है कि आपने मोबाइल सही पर खरीदा है इसमें आपको भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी देखने को नहीं मिलेगी

यदि आप को परेशानी देखने को मिलती है तो आपको कस्टमर सपोर्ट काफी अच्छा मिलेगा जिससे आप कोई ज्यादा परेशानी नहीं हो पाएगी पसंद आए तो अपने दोस्तों को शेयर करें ताकि उनको भी इस प्रकार की जानकारी मिल सके और वह एक अच्छा मोबाइल खरीद पाए।

FAQ 

मोबाइल खरीदते समय क्या ध्यान देना चाहिए?

मोबाइल खरीदते समय मोबाइल में Android version Brands RAM ROM battery प्रोसेसर आदि इन सभी को ध्यान रखना बहुत जरुरी है

मोबाइल फोन खरीदने के लिए क्या देखना चाहिए?

मोबाइल फोन खरीदने के लिए अपने बजट के अनुसार अच्छी version वाला मोबाइल खरीदना चाहिए।

Leave a Comment